श्री राम सेतू पत्थर की प्रतिष्ठा 7 को

0
6

शाहाबाद (सुरजीत विनायक): नर नारायण सेवा समिति द्वारा संचालित लाडवा रोड़ स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में 7 मई को श्री राम सेतू पत्थर की प्रतिष्ठा की जाएगी। जानकारी देते हुए समिति के संस्थापक चेयरमैन मुनीश भाटिया ने बताया कि मंदिर के पुजारी पं. कृष्णानंद वशिष्ट पिछले दिनों रामेश्वरम धाम गए हुए थे जहां से वह श्री राम सेतू पत्थर को लेकर आए है। जिसकी प्रतिष्ठा 7 मई को मंदिर में की जाएगी। भाटिया ने बताया कि यह पत्थर पानी में डूबता नहीं है। पं. कृष्णानंद वशिष्ट ने बताया कि पौराणिक कथाओं में बताया गया है कि लंका पर चढ़ाई करते समय भगवान श्री राम का नाम लिखे पत्थर समुद्र में तैरने लगे थे। जिनपर वानर सेना द्वारा सेतू बनाकर लंगा पर चढ़ाई की गई और माता सीता को रावण की कैद से मुक्त कराया गया। उन्होंने बताया कि रामेश्वरम धाम से यह पत्थर लाया गया है जिसको देखने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। इस अवसर पर समिति के प्रधान राकेशा मुल्तानी, प्रिंस आनंद, करनैल सिंह, ललित अरोड़ा, राजू सोई सहित समिति के सदस्य मौजूद थे।