
इन्द्री विजय कम्बोज
श्री श्याम परिवार इंद्री की ओर से श्री हनुमान जन्मोत्सव देवी मंदिर, इन्द्री में बड़ी श्रद्धा व धूमधाम से मनाया जाएगा। यह कार्यक्रम 6 अप्रैल दिन वीरवार )को मनाया जाएगा। यह जानकारी श्री श्याम परिवार के नमन अग्रवाल ने दी। उन्होंने बताया कि इस धार्मिक आयोजन में प्रसिद्ध कलाकार लखबीर सिंह लक्खा अपनी मधुर वाणी से भगवान की महिमा का गुणगान करेगें। इस मौके पर श्री श्याम बाबा व बाला जी महाराज का फूलों का श्रृंगार देखने योग्य होगा। श्री श्याम परिवार ने सभी शहरवासियों व हल्कावासियों से इस धार्मिक आयोजन में बढ़चढ़ कर शामिल होने का आमंत्रण दिया है। यह कार्यक्रम शाम साढ़े छह बजे से देर रात तक चलेगा। इस मौके पर श्री श्याम परिवार के सूरज सलुजा,अजय अग्रवाल,राजीव सिंगला,बृजमोहन ,अमित ,हिमांशु ,रोहित , नरेश आदि सदस्य मौजूद रहे।
