श्री अग्रवाल युवा सभा के सदस्यों ने आवारा पशुओं को खिलाया हरा चारा व गुड

0
20

लाडवा (नरेश गर्ग): लाडवा की श्री अग्रवाल युवा सभा के सदस्यों ने रविवार को श्री कृष्ण गौशाला में व शहर में घूम रहे आवारा पशुओं को हरा चारा व गुड आदि खिलाया।
युवा सभा प्रधान नीरज गोयल ने कहा कि युवा सभा हमेशा सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में आगे रहती है और ज़रूरतमंद लोगों की सेवा करने में तत्पर है। उसी कड़ी में आज शहर में घूम रहे आवारा पशुओं व श्री कृष्ण गौशाला में रह रहे गौवंशों को हरा चारा व गुड आदि खिलाया गया। उन्होंने कहा कि इस समय शहर में आवारा पशुओं की संख्या ज़्यादा हो गई है और हम सभी का फर्ज भी बनता है कि पशुओं के पेट में ख़ाना व हरा चारा आदि जाना चाहिए। मौके पर देशराज मंगला, नीरज गोयल, सुमित गोयल, राहुल सिंगला, हनीश मित्तल, अभिनव गोयल, अमित गर्ग, निखिल गोयल, विक्रांत, हिमांशु गोयल, शुभम बंसल, सौरभ गोयल आदि मौजूद थे।