
इन्द्री (विजय काम्बोज )
श्री श्याम परिवार(रजि0) इन्द्री द्वारा देवी मंदिर के प्रांगण में भव्य श्री श्याम संकीर्तन एवं भंडारा धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सभी श्रद्धालुओं ने चंदन का तिलक लगाकर पंक्तिबद्ध होकर श्याम दरबार व बाला जी दरबार में माथा टेका। इस अवसर पर प्रभु दरबार की आभा देखते ही बनती थी। इस बारे में जानकारी देते हुए श्री श्याम परिवार के नमन अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत गणेश वंदना से की गई। उन्होंने बताया कि इस संकीर्तन में भजन गायक भूषण शर्मा व लखबीर सिंह लक्खा ने बाला जी व श्याम भजनों की झड़ी लगाकर सभी श्रद्धालुओं को मदमस्त होकर झूमने पर मजबूर कर दिया।
उन्होंने बताया भजन गायकों द्वारा सुनाए गए भजन छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना…, कोई प्यार से मेरे श्याम को पुकारो…, पलकें ही पलके बिछाएंगे जिस दिन श्याम प्यारे घर आएंगे…, देना है तो दीजिए जन्म-जन्म का साथ…, मेरे दुख के दिनों में वो बड़ा काम आता है, जिनमें हारा हुआ हूं बाबा तुम हाथ तो बढाओ…, सांवरी सूरत पे मोहन दिल दीवाना हो गया… और मैं तेरी हो गई रे सांवरिया सरकार…. इत्यादि पर सभी भक्त भावविभोर होकर झूम उठे। श्याम भक्तों ने बारी-बारी से चंवर सेवा की।
संकीर्तन के पश्चात आरती हुई और आरती के बाद श्याम जी का पुष्प श्रृंगार भक्तों को प्रदान किया गया। ऐसी मान्यता है कि पुष्प श्रृंगार से सभी बाधाएं दूर होती हैं। भंडारे में सभी भक्तों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया। संकीर्तन के दौरान सेवादारों ने व्यवस्था संभाली। श्री श्याम आरती में नमन अग्रवाल,सूरज सलूजा,अजय अग्रवाल,बृजमोहन गर्ग,हिमांशु जिंदल,मोहित राणा,रोहित सलूजा,अमित गर्ग,संजीव गुमटों,नरेश कलसौरा,पुनिश मिगलानी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल रही।
