निर्जला एकादशी पर दुकानदारों ने किया भंडारे का आयोजन

0
9

लाडवा  (नरेश गर्ग):   लाडवा के मेन बाजार के दुकानदारों ने मिलकर एकादशी निर्जला एकादशी को लेकर द्वादशी के दिन शिव दिवाला मंदिर परिसर में एक भंडारे का आयोजन किया। जिसमें कढ़ी चावल व हलवे का प्रसाद वितरित किया गया।
युवा अग्रवाल सभा के प्रधान नीरज गोयल ने बताया कि एकादशी के दिन चावलों का सेवन नहीं करते हैं। जिसके चलते उससे अगले दिन द्वादसी के दिन शिव दिवाला मंदिर परिसर में सभी दुकानदारों ने इकट्ठे होकर मंदिर परिसर में एक भंडारे का आयोजन किया। जिसमें कढ़ी चावल व हलवे का प्रसाद वितरित किया गया। वहीं मंदिर के पुजारी तुलसी नंद नौटियाल ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से घर में सुख समृद्धि व कारोबार में वृद्धि होती है। उन्होंने कहा कि निर्जला एकादशी के दिन दान दक्षिणा करने से व्यापार में वृद्धि होती है और घर में सुख-शांति बनी रहती है। उन्होंने कहा कि गुरुवार को पहले ठाकुर जी को भोग लगाया गया, उसके बाद श्रद्धालुओं को कड़ी चावल व हलवे का प्रसाद वितरित किया गया। मौके पर दुकानदार दीपक गुप्ता, कन्हैया गोयल, धर्मपाल गर्ग, शिव कुमार सैनी, रितु गर्ग, रमेश माटा, पंकज कंबोज, डॉक्टर अशोक, निर्मल, प्रशांत सैनी, अशोक कुमार, बृजमोहन गर्ग, विनोद गर्ग आदि ने भंडारे में अपनी सेवाएं देकर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया।