
इन्द्री|| उपमंड़ल के गांव नंदी खालसा में आठ दशक पहले बनाए गए प्रसिद्ध शिव मंदिर में बने शिवलिंग का जीर्णोद्धार कार्यक्रम को लेकर बृहस्पतिवार को पूजा पाठ के बाद कलश-शोभायात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में महिलाओं ने सिर पर कलश उठा रखे थे ओर सभी बाबा बोलेनाथ के जयकारें लगाते व नाच गाकर चल रहे थे। इस मौके पर आचार्य सचिन शर्मा ने बताया कि गांव के शिव मंदिर मेें बने शिव लिंग को करीब 80 वर्ष हो गये है जिसको लेकर समस्त ग्रामीणों के सहयोग से शिव मंदिर में बने शिवलिंग का जीर्णोद्धार किया गया। उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार को पूजा पाठ के बाद गांव में कलश-शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में काफी संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया और बाबा बोले नाथ के जयकारें लगाए। उन्होंने बताया कि प्रसिद्ध शिव मंदिर की मान्यता है कि जो भी श्रद्धालुगण शिव मंदिर में आकर मनोकामना मांगता है तो उसकी हर मनोकामनाएं पूरी होती है। मनोकामनाएं पूरी होने पर श्रद्धालओुं द्वारा गुड की भेली बांटी जाती है। इस मौके पर चौधरी जगदीप नरवाल, पुर्व सरपंच प्रवीण मंढाण, रोशन लाल, साहिल मंढाण, वीरेंद्र सिंह, संदीप आदि मौजूद रहे।
