
इन्द्री ।। सीबीएसई बोर्ड द्वारा जारी 10वीं व 12वीं कक्षा के परिणामों में शहीद उधम सिंह स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार अंक हासिल करअपने स्कूल, माता-पिता व हल्के का नाम रोशन किया है। आर्ट्स स्ट्रीम में छात्रा श्रेया ने 97.2 प्रतिशत, अनुभी चौधरी ने 92.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए । इसी तरह कॉमर्स स्ट्रीम में ईशा ने 93.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। साइंस स्ट्रीम में प्रियांशु ने 89 प्रतिशत, राघव ने 84.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। शानदार रिजल्ट आने की खुशी में स्कूल में बच्चों का सुबह से ही जमावड़ा लगना शुरू हो गया था । इसके अलावा आर्ट्स स्ट्रीम में विषयनुसार श्रेया द्वारा अंग्रेजी में 99 अंक, हिस्ट्री में 99 अंक, चाहत द्वारा पॉलिटिकल में 100 अंक, पारुल द्वारा हिंदी में 97 अंक, अनुभि चौधरी द्वारा फिजिकल में 93 अंक, साइंस स्ट्रीम में प्रियांशु द्वारा फिजिक्स में 91 अंक, केमिस्ट्री में 93 अंक, मैथ में 94 अंक, राघव द्वारा बायोलॉजी में 92 अंक, कॉमर्स में विषयानुसार ईशा द्वारा अकाउंट्स में 97 अंक, बिजनेस स्टडी में 98 अंक, इकोनॉमिक्स में 87 अंक अर्जित कर अपने स्कूल का नाम रोशन किया है । इस बेहतरीन परिणाम आने की खुशी में स्कूल मैनेजमेंट,प्रिंसिपल एवं अध्यापकों के साथ-साथ स्कूल में मौजूद बच्चों में उत्साह का माहौल था। इस मौके पर सभी द्वारा बच्चों को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई।
