
इन्द्री ।। हरियाणा शिक्षा बोडऱ् द्वारा घोषित दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में शहीद भगत सिंह सीनियर सैकेण्डऱी स्कूल भादसों के बच्चों ने शानदार सफलता हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया है। शानदार परीक्षा परिणाम आने पर स्कूल में खुशी का माहौल है। इस बारे में जानकारी देते हुए स्क्ूल के डायरैक्टर भीम मंढ़ाण ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी दसवीं कक्षा का परिणाम अव्वल आया है। उन्होंने बताया कि दसवीं कक्षा के छात्र नितिन मलिक ने सबसे ज्यादा कुल 500 में से 482 अंक पाने में सफलता पाई है।
इसी प्रकार दीपाली ने 461, पारस ने 452,किरती ने 438, नीलाक्षी ने 437, हिंमाशी सरोहा ने 437,मीनाक्षी ने 435,अक्षित डाबरा ने 424,केशव ने 420,शाली ने 414,दक्ष गौतम ने 413,महक ने 404, हिंमाशी ने 392,हिंमाशु ने 376,हितेश ने 375,कपिल ने 368,साक्षी ने 362,खुशबु ने 344, कबीर सिंह 343, मनजीत कौर ने 328,जश्र ने 327, मंयक कुमार ने 327,अनितेश ने 326, खुशबु ने 320,तनीश मलिक ने 319, रणजीत सिंह ने 317, लविश ने 315, प्रिंस ने 313,सिमरण ने 310, दुष्यंत ने 310,शिखा ने 308 व कृष बिलम ने 279 अंक हासिल किए है। मंढ़ाण ने सभी अव्वल रहने वाले बच्चों को मुबारकबाद दी ओर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर स्कूल के प्रिंसीपल बलवंत सैनी सहित स्कूल स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे।
