बुजुर्गों के सहयोग और युवाओं के साथ से शाहाबाद बनेगा नशा मुक्त : प्रो. राजबीर सिंह

0
38

शाहाबाद (सुरजीत विनायक): मंगलवार को मारकण्डेय स्पोटर्स क्लब के प्रधान प्रो. राजबीर सिंह चौहान की अध्यक्षता में गांव गोबिन्द माजरा में नशा जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें गांव के बुजुर्ग युवा और बच्चे भी शामिल हुए। प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि बुजुर्गों के आशीर्वाद और युवाओं को साथ लेकर शाहाबाद को नशा मुक्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस समय नशे के कारण शाहाबाद के हालात दयनीय व चितंनीय है और अगर शाहाबाद में बढ़ रहे नशे के बारे में न सोचा गया तो भविष्य में इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि उनके क्लब का यही सरोकार है कि बच्चों व युवाओं को खेलों के साथ जोड़कर उन्हें नशे से दूर रखा जा सके। प्रो. राजबीर ने कहा कि शाहाबाद में चर्चा है कि इस क्षेत्र के बड़ी संख्या में युवा और नाबालिग नशे की दलदल में फंसे हुए हैं और ऐसी स्थिति में इन युवाओं को नशे की गर्त से बाहर लाना हमारी सभी का दायित्व है। उन्होंने ग्रामीणों से बताया कि बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए वह गांव-गांव जाकर शिक्षा व खेलों में उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल करने वाली बेटियों को स मानित कर रहे हैं ताकि हर व्यक्ति की सोच बेटियों के प्रति साकारात्मक बनाई जा सके। इस मौके पर पूर्व सरपंच नफे सिंह, गंगा राम, रवि, प्रिंस, अमनदीप, गगनदीप सिंह, मनीष, देव, मुकेश, समीर, मोहित, रिंकू, शिव, सुरेश, जिले सिंह व अर्जुन मौजूद थे।