
इन्द्री विजय काम्बोज ।। उपमंडल के गांव लबकरी के पास एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की तो पाया कि युवक इन्द्री के ही गांव चन्द्राव का रहने वाला है ओर उसका नाम जगदीश है। इसकी तुरंत सूचना ही उसके परिजनों को दी गई। शव के चोटों के निशान भी पाए गए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर करनाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं एफएसएल की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। जहां पर मृतक शव मिला उससे लगभग 200 मीटर की दूरी पर उसकी बाइक व मोबाइल भी मिला है जिससे उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार जगदीश शादियों में ढ़ोलक बजाने का कार्य करता था। मृतक जगदीश के पिता देशराज ने आरोप लगाया कि उसके बेटे की हत्या की गई है। क्योंकि गांव में ही जमीन का विवाद चल रहा था जिसको लेकर के गांव के और समीप के ही गांव के रहने वाले लोगों ने उसके बेटे की हत्या करके यहां पर उनके शव को फेंक दिया है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ स त से स त कार्रवाई की मांग की। इस बारे में इन्द्री के डीएसपी सुभाष चंद का कहना है कि उनको सूचना मिली थी कि गांव लबकरी के पास एक शव मिला है। शव की शिना त गांव चन्द्राव के रहने वाले जगदीश के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि सभी प्रकार के साबुत इक_े कर लिए गए हैं। परिजनों के बयानों के आधार पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। डीएसपी ने कहा कि मृतक की 200 मीटर की दूरी पर उसकी बाइक मिलना और उसका मोबाइल भी वही से मिलना हत्या की तरफ संकेत करता हैं। गांव में ही जमीनी विवाद भी चल रहा था। इन सभी पहलुओं पर जांच की जाएगी। परिजनों के बयानों के आधार पर कार्रवाई करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
