
इन्द्री विजय काम्बोज ||
जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता भीम मंढाण को पार्टी द्वारा इन्द्री हलका अध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी गई। अपनी इस नियुक्ति पर भीम मंढाण द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अजय चौटाला, प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह, उपमुख्यामंत्री दुष्यंत चौटाला का आभार व्यक्त किया। भीम मंढाण ने कहा कि उन्हें पार्टी द्वारा जो जिम्मेवारी सौंपी गई है वो उसको ईमानदारी व निष्ठा के साथ निभाऐगें। उन्होने कहा कि आज जननायक जनता पार्टी को पूरे प्रदेश में भारी जनसमर्थन मिल रहा है ओर लोग पार्टी की नीतियों से खुश है। उन्होंने कहा कि वो पार्टी की नीतियों को गांव-गांव पहुंचाकर पार्टी को ओर ज्यादा मजबूत करेगे और ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोडऩे का काम करेगें।
