हल्के को स्वस्थ देखना ही उनका सपना है जो वह सच करकर रहेंगे: संदीप

0
36

गांव बड़ाचपुर में मोबाईल मेडिकल वैन के जरिए 53 ग्रामीणों ने करवाए ब्लड के टेस्ट
लाडवा, 25 मई(नरेश गर्ग): गांव बड़ाचपुर में गुरूवार को स्टालवार्ट फांउडेशन के चेयरमैन एवं समाजसेवी संदीप गर्ग द्वारा स्वस्थ बनेगा हल्का लाडवा अभियान के तहत चलाई गई मोबाईल मेडिकल वैन पहुंची। जिसके जरिए 53 ग्रामीणों के ब्लड के टेस्ट किये गए।
सरपंच सतीश कुमार ने कहा कि समाजसेवी संदीप गर्ग द्वारा जो हेल्थ के प्रति कैम्प व मेडिकल वैन की सुविधा हल्के की जनता को दी जा रही है। उसका हल्के की जनता बहुत लाभ उठा रही है। उन्होंने कहा कि इस वैन के जरिए लोगों के किडनी, लीवर, हर्ट के टेस्ट किये गए हैं, इतना ही नहीं कुछ लोगों को तो यह तक मालूम नहीं था कि उन्हें शुगर है जो कि टेस्ट करवाने के बाद पता लगा। उन्होंने कहा कि संदीप गर्ग अभी सत्ता में नहीं है फिर भी इतने जनसेवा के कार्य कर रहे हैं अगर हल्के की जनता ने उन्हें विधायक चुना तो वह कितने कार्य करेंगे यह हल्के की जनता के सामने हैं। वहीं समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि हल्के को स्वस्थ देखना ही उनका सपना है जो वह सच करकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि 28 मई दिन रविवार को गांव बड़¸ाचपुर के सरकारी स्कूल में उनके द्वारा निशुल्क मेडिकल चैकअप कैम्प व आंखो का निशुल्क जांच कैम्प भी आयोजित किया जाएगा। जिसमें दवाईयां व चश्मे लोगों को निशुल्क वितरीत किये जाएंगे।। मौके पर पंच गुरदेव सिंह, जिले सिंह, सुल्तान, सुरेश कुमार आदि मौजूद थे।