
इन्द्री विजय काम्बोज ||
एसडीएम अशोक कुमार ने नगरपालिका द्वारा शहर में करवाए जा रहे विकास कार्यों के सम्बंध में नगरपालिका के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक कर विकास कार्यों की जानकारी दें ली। उन्होंने बैठक में अधिकारियों को विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए और कहा कि नगर पालिका कार्यालय में कोई भी नागरिक अपनी समस्या या शिकायत लेकर आता है तो उसका समाधान जल्द से जल्द करें।
एसडीएम अशोक कुमार ने समीक्षा बैठक में नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में लगी लाईटों का 15 दिन में निरीक्षण करें और शहर में कहीं भी नगर पालिका की जगह खाली पडी है तो उसका निरीक्षण करके उसमें दुकाने या पार्क बनाने की रिपोर्ट तैयार करेें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में कोई भी अवैध कालोनी नहीं बननी चाहिए, कोई अवैध कालोनी है तो नोटिस भेजकर उनके खिलाफ कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को दिया यह भी निर्देश दिए कि शहर में सफाई के कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए। शहर में दुकाने के आगे अतिक्रमण नहीं होना चाहिए, यदि किसी दुकानदार ने अतिक्रमण किया है तो उसके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाए।
बैठक में एसडीएम अशोक कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत नगरपालिका द्वारा गरीब परिवार को मकान बनाने के लिए 2 लाख 50 हजार रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है। इसलिए ऐसे गरीब परिवारों को चिन्हित कर उन्हें इस योजना का लाभ जल्द से जल्द दिया जाए।
बैठक में नगर पालिका सचिव मोहन लाल ने बताया कि सरकार की योजना के तहत नगरपालिका की दुकानों में जो 20 साल से किराएदार है उस किराएदार को दुकान का मालिकाना हक दिया जाना है इस योजना का लाभ लेने के लिए नगर पालिका कार्यालय में दुकानदारों के 70 आवेदन आए, जिनमें से 57 स्वीकृत कर दिए गए है बाकि आवेदनों की जांच करके उन्हें भी जल्द ही स्वीकृत कर दिया जाएगा।
उन्होंने प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना के बारे में बताया कि इस योजना के तहत नगर पालिका द्वारा रेहडी व फडी लगाने वालों को लोन के रूप में 10 हजार, 20 हजार तथा 50 हजार रुपये तक के लोन दिए जाते है, इसके लिए इन्द्री के 289 रेहडी व फडी लगाने वालों ने कार्यालय में आवेदन किया था और सभी को लोन अलाट कर दिया गया है।
इस मौके पर नगरपालिका सचिव मोहन लाल, एमई अशोक कुमार,जेई प्रशांत राणा, लेखाकार हाकम सिंह, लिपिक जयपाल, अशोक सैनी भादसो, योगराज काम्बोज, राहुल, राजेश फौजी, लितेश कुमार सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहें।
