
इन्द्री विजय काम्बोज ||
उपमंडल स्तर पर स्वतंत्रता दिवस समारोह गरिमापूर्ण ढंग से मानने के लिए नगरपालिका के सभागार में एसडीएम अशोक कुमार ने उपमंडल के अधिकारियों की बैठक ली। इस मौके पर एसड़ीएम ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए। एसडीएम अशोक कुमार ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस समारोह इन्द्री की नई अनाज मंडी के परिसर में आयोजित किया जाएगा। सम्बंधित अधिकारी इस राष्ट्रीय पर्व को मनाने के लिए पहले से ही सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ले। एसडीएम अशोक कुमार ने बैठक में समारोह स्थल की साफ-सफाई, पीने के पानी, शौचालयों का निर्माण, स्टेज की सजावट तथा अन्य कार्यक्रम से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी सम्बन्धित अधिकारियों से चर्चा की और इस दिशा में संबंधित अधिकारियों को विशेष व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देश दिए। उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी को सरकारी स्कूलों के बच्चों का भी उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में भागीदारी सुनिश्चित करने,जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को स्वतंत्रता दिवस समारोह के साथ साथ रिर्हसल के दिनों में भी बच्चों के लिए स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था करने,स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को स्वतंत्रता दिवस समारोह के दिन व रिर्हसल के दिनों में भी बच्चों की सुविधा के लिए एक एम्बुलेंस गाडी व डाक्टरों की एक टीम समारोह स्थल पर तैनात रखने व नगरपालिका सचिव को शहर व समारोह स्थल पर साफ-सफाई करवाने तथा फायर ब्रिगेड की गाडी समारोह स्थल पर उपलब्ध रखने के निर्देश दिए। एसड़ीएम ने नगर पालिका सचिव कार्यालय द्वारा उपमंडल के अधिकारियों, पत्रकार व छायाकार तथा शहर के गणमान्य व्यक्तियों को निमंत्रण पत्र भिजवाना भी सुनिश्चित करने तथा बिजली विभाग के अधिकारी को समारोह स्थल पर बिजली उपलब्ध करवाने के साथ-साथ जनरेटर की भी व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मार्किट कमेटी के सचिव दीपक कुमार, नगर पालिका सचिव मोहन लाल, एसडीओं पब्लिक हेल्थ अर्पित धीमान, नगर पालिका के एमई अशोक कुमार, सीडीपीओ मीना रतन, एसएमओं डॉ. किरण, खंड कृषि अधिकारी डॉ. अश्वनी कुमार, डॉ. कुलदीप सिंह, शिक्षा विभाग एनसीसी डॉ. रणबीर सिंह, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
