
इन्द्री विजय काम्बोज
अनेजा सिटी हार्ट स्कूल में दो दिवसीय पीटीएम के दौरान गणित, सांईस व आर्ट एंड़ क्राफट विषयों पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न कक्षाओं के बच्चों ने भाग लिया। इस प्रदर्शनी ने बच्चों ने अनेकों प्रकार के चार्ट व माडल बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया जिसे सभी ने खूब सराहा। बच्चों ने अपने इन माड़लों के बारे में अपने अभिभावकों व अध्यापकों को बखूबी जानकारी भी दी। इस मौके पर स्कूल प्रबंधन समिति के विजय अनेजा व सुनीता अनेजा ने बच्चों की इस उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों को किताबी शिक्षा के साथ साथ प्रैकटिकल ट्रेनिंग भी आनी जरूरी है। उन्होंने कहा कि स्कूल में समय समय पर ऐसे आयोजन होते रहते है जिनसे बच्चों का संपूर्ण विकास होता है। प्रिंसीपल संजू भाटिया ने बच्चों को ऐसे आयोजनों में बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस प्रदर्शनी के सफल आयोजन में मैड़म चारू, नरेन्द्र, पूजा ,भारती, इंदू,वंदना,अध्यापक रविन्द्र कुमार सहित सभी स्टाफ सदस्यों का पूर्ण सहयोग रहा।
