
शाहाबाद मारकंडा, 14 जून (सुरजीत विनायक): मनुष्य चाहे जितनी भी तरक्की करले लेकिन कुछ कार्य ऐसे है जो केवल आत्म समर्पण व आत्मिक शांति के लिए किए जाते है। ऐसा ही एक पुनीत कार्य रक्तदान करना है। बुधवार को विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करने वाली हैल्पर्स सोसायटी के प्रधान तिलकराज अग्रवाल ने बताया कि सोसायटी द्वारा अब तक 45 रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा चुका है। जिसमें लगभग 18 हजार 500 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। तिलकराज ने कहा कि रक्त किसी फैक्ट्री में तैयार नहीं किया जा सकता इसीलिए रक्त की अहमियत केवल एक जरूरतमंद व्यक्ति ही जान सकता है। उन्होंने सभी स्वस्थ्य व्यक्तियों को नियमित रूप से रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। वहीं दूसरी ओर पूरे देश में अपने सहयोगियों की सहायता से जरूरतमंदों को रक्त मुहैया करवाने वाले रक्तसेवक परिवार के संस्थापक चेयरमैन गगन चंडोक ने बताया कि परिवार द्वारा अब तक 18 रक्तदान शिविर लगाकर 1800 यूनिट रक्त एकत्रित किया जा चुका है। इसके इलावा 2015 से 2023 तक लगभग 10 हजार लोगों की सीधे तौर पर रक्त देकर सहायता की जा चुकी है। गगन चंडोक ने रक्तदाताओं की सेवा को नमन करते हुए कहा कि जब कोई जरूरतमंद रक्त के लिए उनसे या परिवार के सदस्य से सम्पर्क करता है तो रक्तदान करने वाले व्यक्ति तुरंत पहुंचकर जरूरतमंद की सहायता करते है। हैल्पर्स व रक्त सेवक परिवार द्वारा दी जा रही सेवाओं को देखते हुए नगर की शाहाबाद सुधार मंच, सत्य सनातन धर्मसभा सहित अन्य संस्थाएं भी रक्तदान शिविर लगाने के लिए प्रेरित हुई है।
