ब्राहम्ण धर्मशाला में आज होगा सत्संग सभा का आयोजन

0
19

लाडवा (नरेश गर्ग): लाडवा की ब्राहम्ण धर्मशाला में आज 27 मई को शाम पांच बजे अक्षरधाम मंदिर के संत स्वामी मुनिवत्सल द्वारा एक सत्संग सभा का आयोजन किया जाएगा।
अक्षरधाम मंदिर कुरूक्षेत्र संचालक संत स्वामी ज्ञान मंगल शुक्रवार को जननायक जनता पार्टी के हल्का प्रधान जोगध्यान के कार्यालय में पहुंचे। उन्होंने बताया कि हर रविवार को शाम पांच से सात बजे तक कुरूक्षेत्र ब्रह्मसरोवर के नजदीक निर्माणाधीन अक्षरधाम मंदिर में सत्संग का आयोजन होता है। मौके पर सुखबीर बपदी, प्रीतपाल, राजबीर मलिक, हाकम संघोर आदि मौजूद थे।