
शाहाबाद मारकंडा (सुरजीत विनायक): सतलुज सीनियर सैकेंडरी स्कूल का वार्षिक अचिवर्स-डे धूमधाम से मनाया गया। जिसमें विद्यालय के कक्षा प्री-नर्सरी से कक्षा बारहवीं तक के पोजिशन होलडर्स विद्यार्थियों तथा उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी डा. एसएस आहुजा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। स्कूल पहुंचनें पर बीईओ डा. एसएस आहुजा का स्कूल के प्राचार्य डा. रघुबीर सिहं घुम्मन बुके देकर स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित व मां सरस्वती वन्दना से किया गया। स्कूल के प्राचार्य डा. आरएस घुम्मन ने बताया कि सम्मान समारोह में कक्षा प्री-नर्सरी से कक्षा बारहवीं तक के विद्यार्थियों को तीन विभागों में विभाजित करके सम्मानित किया गया। पहली कैटेगिरि मेें कक्षा प्री-नर्सरी से कक्षा दूसरी तक के विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया, दूसरी कैटेगिरि में कक्षा तीसरी से आठवीं तक तथा तीसरी कैटेगिरी में कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि डा. एसएस आहूजा ने विद्यार्थियों को अपने जीवन में आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया और कहा कि विद्यार्थी में इतनी हिम्मत और शक्ति होती है कि वह अपने जीवन में कठिन से कठिन मुकाम भी हासिल कर सकता है। उन्होने कहा कि आज के विद्यार्थी जीवन के हर क्षेत्र की अच्छी जानकारी रखते है और उन्होंने अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभवों को भी सांझा किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अपनी जिम्मेदारियों और कर्तव्यों का सही से निर्वाह करना चाहिए। इस अवसर पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। जिसमें हरियाणवी डांस, पंजाबी डांस, राजस्थानी डांस, बोलीवूड डांस, कोरियोग्राफी, पंजाबी लोकगीत आदि आकर्षण का केन्द्र रहे। स्कूल के उपप्राचार्य विरेन्द्र सिंह ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। मंच का संचालन दीपिका बजाज तथा अर्शदीप कौर ने किया। प्राचार्य डा. आरएस घुम्मन, स्कूल प्रधान संतोष कौर घुम्मन तथा उपप्रधान पूर्णचंद शर्मा ने मुख्यातिथि को स्मृति चिंह व शॉल भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर स्कूल कोआर्डीनेटर मनिन्द्र सिंह घुम्मन, मोनिका घुम्मन, मुकेश कुमार दुआ, देवी दयाल गुलाटी, स्कूल स्टाफ, विद्यार्थी, अभिभावक मौजूद थे।
