धरनारत पहलवानों के समर्थन में उतरा सर्वसमाज,निकाला कैंडल मार्च, बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग

0
29
नारायणगढ़ । रेखा वर्मा
दिल्ली के जंतर मंतर पर धरनारत ख्यातिप्राप्त, मेडलिस्ट पहलवानो के संघर्ष के समर्थन में क्षेत्र के सर्वसमाज के लोगों ने सडक़ पर उतर कर कैंडल मार्च निकाला और कुश्ती फेडरेशन के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को उसके पद से बर्खास्त करने व गिरफ्तार करने की मांग की।
                  स्थानीय सर छोटू राम चौंक पर सर्वसमाज जिसमे किसान, मजदूर, कर्मचारी संगठनों व बुद्धिजीवी वर्ग से अधिवक्तागण एकत्रित हुए व वंहा से पहलवानों के समर्थन में कैंडल मार्च निकाला व प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने महिला पहलवानों के उत्पीडऩ के खिलाफ आवाज उठाते हुए कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि देश की  जिन  बेटियों ने विश्वस्तर पर खेलो में देश का नाम रोशन किया, ओलंपिक, एशियन व कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीत कर देश की झोली में डाले आज जब वो योन शोषण व उत्पीडऩ की शिकायत लेकर गई तो उनकी नही सुनी गई और मजबूरन उन्है धरना प्रदर्शन का सहारा लेना पडा उनकी एफआईआर भी देश की सर्वोच्च अदालत के आदेश पर दर्ज की गई विडम्बना देखिये कि एफआईआर के बावजुद आरोपी के खिलाफ तो पुलिस कोई कार्यवाही नही कर रही उल्टे पहलवानों को ही प्रताडित किया जा रहा है।
                 कैंडल मार्च छोटू राम चौक से शुरू होकर मुख्य बाजारों से होता हुआ नेता जी सुभाष चौंक तक पहुंचा। सर्वसमाज के लोगो ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने व पहलवानों को न्याय दिलाने की मांग की।
                कैंडल मार्च में शामिल वरिष्ठ अधिवक्ता धर्मवीर ढींढसा ने कहा कि बड़े शर्म की बात है कि राम राज्य की बात करने वाले आज बेटियों को न्याय तक नही दे पा रहे, न्याय के नाम पर देश का नाम रोशन करने वाली बेटियों को राज्य व जातियों के नाम पर प्रताडि़त किया जा रहा है यह सरकार, व्यवस्था के लिए लानत की बात है कि पॉक्सो एक्ट के आरोपी पर कार्यवाही करवाने के लिए बेटियों को धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा उन्होंने कहा कि आज सरकार का चाल, चरित्र व चेहरा बेनकाब हो चुका है उन्होंने कहा कि आज आरोपी वृज भूषण शरण सिंह देश की बेटियों को हरियाणा के खिलाड़ी बता रहा है ऐसे में प्रदेश सरकार व मुख्यमंत्री का नैतिक दायित्व बनता है कि वह इन बेटियों को न्याय दिलाने के लिए आगे आये।
             वंही सीआईटीयू नेता सतीश सेठी ने कहा कि नारायणगढ़ की बहादुर जनता देश के लिए मैडल लाने वाली बेटियों के समर्थन में सडक़ पर उतरी है हम उनके साथ हैं उन्होंने कहा कि ये पहलवान जनवरी में भी धरने पर बैठी थी उस समय सरकार ने एक कमेटी बना दी थी जिसे एक माह में रिपोर्ट देनी थी लेकिन आज 3 माह बाद भी उस रिपोर्ट की प्रति पीडि़तों को नही दी गई  उन्होंने कहा कि पहले तो पहलवानों की एफआईआर दर्ज नही की गई सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज तो हो गया लेकिन आरोपी बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की जा रही।जिसको लेकर आम जन में रोष है।