सर्व विद्या पब्लिक स्कूल मटक माजरी इंद्री के द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के प्रति जागरूक किया और स्वच्छता का महत्व बताया

0
14

इन्द्री विजय काम्बोज || जैसा कि आप सभी जानते हैं कि पूरे देश में स्वच्छ भारत अभियान के तहत गांधीजी के स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करने का प्रयत्न किया जा रहा है । गांधी जी के इसी सपने को पूरा करने के लिए आज  सर्व विद्या पब्लिक स्कूल मटक माजरी इंद्री के द्वारा भी एक छोटा सा प्रयास किया गया । इंद्री, गांव नन्हेड़ा, कलसोरा, बयांना व गढी बीरबल में सर्व विद्या पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी, अध्यापकगण व सफाई कर्मचारी पहुंचे । उन्होंने गांव के कई ऐसे इलाकों जिसमें काफी गंदगी फैली हुई थी, उन्हें साफ किया व साथ ही लोगों को स्वच्छ भारत अभियान के प्रति जागरूक किया और स्वच्छता का महत्व बताया । इस पूरे कार्य के दौरान विद्यालय में बच्चों के साथ उनके अध्यापकगण  कुलदीप सिंह, विवेक, चरणजीत कौर, ममता भाटिया, रजनी कंबोज, सुमन, रिंपी, रुचिका, रजनी गांधी आदि मौजूद रहे और साथ ही इस पूरे कार्यक्रम में अभिभावकगण का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा । इसमें नन्हेड़ा से  सचिन,  शीशपाल,  मनीष कुमार, इस्लामनगर से  बसंत,  पवन कुमार ने भी अपना महत्वपूर्ण सहयोग दिया । नन्हेड़ा के सरकारी स्कूल के मुख्यअध्यापक श्रीमान महेंद्र कुमार जी तथा धर्मराज गांधी जी ने भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया ।  स्कूल प्रबंधक समिति में से  राजीव मेहता जी,   नरेश कंबोज,  रिभुम मेहता,  शुभम मेहता जी ने छात्रों व क्षेत्र निवासियों से आग्रह किया कि हम सभी को स्वच्छ भारत अभियान का हिस्सा बनना चाहिए और गांधी जी के स्वच्छ व सुंदर भारत के सपने को पूरा करने का प्रयास करना चाहिए।

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन