सरपंच को फोन पर दी चचेरे भाई को जान से मारने की धमकी, केस दर्ज  

0
26
रादौर (कुलदीप सैनी) : गांव रादौरी के सरपंच उधमसिंह को फोन कर किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके चचेरे भाई को जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायत में सरपंच उधमसिंह ने बताया कि रात्रि के समय उसके पास किसी एक अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने उसके चचेरे भाई विकास उर्फ विक्की को जान से मारने की धमकी दी। जिसकी रिकॉर्डिंग उसके पास मौजूद है। उसके बाद भी कई बार उसके फोन पर कई फोन काल आई। लेकिन कोई व्यक्ति बोल नहीं रहा है। उन्हें डर है कि धमकी देने वाला व्यक्ति कुछ भी अनहोनी कर सकता है।