सरदार वल्लभभाई पटेल ने अपनी राजनीतिक कुशलता, धैर्य और साहस से देश को एकजुट किया-प्राचार्य अत्री

0
7

इन्द्री विजय काम्बोज || शहीद उधम सिंह राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर महाविद्यालय की एनसीसी एवं एनएसएस इकाई के द्वारा एकता दौड़ का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विकास अत्री ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने अपनी राजनीतिक कुशलता, धैर्य और साहस से देश को एकजुट किया। उन्होंने देश की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता की रक्षा की ताकि आने वाली पीढिय़ां सम्मान, शांति और समृद्धि के साथ रह सके।  इस अवसर पर एनसीसी अधिकारी कैप्टन रणबीर सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस विविधता में एकता की भावना को बढ़ावा देता है और राष्ट्रीय अखंडता बनाए रखने के महत्व पर जोर देता है। एनएसएस अधिकारी डॉ डिंपल ने सभी विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलवाई । एकता दौड़ के दौरान डॉ वंदना सैनी, डॉ प्रदीप भारतीय, डा. सुरेंद्र सिंह व डा.रमेश विशेष रूप से उपस्थित रहे। एनएसएस एवं एनसीसी के विद्यार्थी सीनियर अंडर ऑफिसर मोहित, शालू,अरुण आदि विद्यार्थियों ने इस दौड़ में हिस्सा लिया। महाविद्यालय में रेड क्रॉस इकाई द्वारा एचआईवी/एड्स और व्यक्तिगत स्वच्छता की जागरूकता पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग के प्रोफेसर डॉ मंजू ने इस संदर्भ में व्याख्यान दिया एवं कार्यक्रम  डॉ पूजा,  डा. रीटा,डा. डिंपल ,भारती,संदीप विशेष रूप से उपस्थित रहे।