
विधायक सहित कई अन्य अधिकारियों ने भी दौड़ में लिया हिस्सा
इन्द्री विजय काम्बोज ||
भारतीय एकता के प्रतीक एवं महान स्वतंत्रता सेनानी देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री एवं प्रथम गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष में इन्द्री में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस उपलक्ष में राष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन किया गया। यह रन फॉर यूनिटी दौड़ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (लडके) से शुरू होकर वाया मटक माजरी होते हुए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (लडके) पर सम्पन्न हुई और इस दौड़ में उपमंडल के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं सहित प्रशासन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। राष्ट्रीय एकता दिवस पर विधायक रामकुमार कश्यप ने रन फॉर यूनिटी दौड़ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस रन फॉर यूनिटी समारोह में उपमंडलाधीश अशोक कुमार, डीएसपी सुभाष चन्द, तहसीलदार ललिता, खंड शिक्षा अधिकारी अंजु सरदाना, आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव सिंहमार, सहित अन्य शिक्षा विभाग के अध्यापकगण के प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे जिन्होंने विद्यार्थियों के साथ रन फॉर यूनिटी दौड़ में भाग लिया। इस मौके पर विधायक रामकुमार कश्यप ने बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल का देश की आजादी के बाद देश के एकीकरण में सबसे महत्वपूर्ण योगदान था इसलिए उन्हें राष्ट्रीय एकता का प्रणेता भी माना जाता है और उनकी जयंती को देशभर में राष्ट्रीय एकता के रूप में मनाया जाता है तथा रन फॉर यूनिटी जैसे कार्यक्रम आयोजित भी किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल ने अपनी सूझबूझ से देश की 562 से ज्यादा रियासतों को एक राष्ट्र में शामिल करने का अहम कार्य किया है और उनके द्वारा देश की एकता एवं अखंडता को बढ़ावा देने के इस कार्य को कभी भुलाया नहीं जा सकता। विधायक रामकुमार कश्यप ने कहा कि हमें अपने देश की अखंडता एवं एकता को बनाए रखने के लिए देशहित में कार्य करने चाहिए तभी हमारा देश आगे बढेगा। उन्होंने सभी से अपील की है कि सभी देशवासी देश की मजबूती के लिए कार्य करें व राष्ट्रीय एकता में अपना सहयोग करे।
