सैनी सीनियर सैक्डरी स्कूल बाबैन का 12वीं का परीक्षा परिणाम रहा शानदार

0
16

सैनी स्कूल बाबैन की छात्र रविन कुमार ने 500 में से 463 प्राप्त अंक करके किया स्कूल का नाम रोशन
बाबैन(रवि कुमार): सैनी सीनियर सैंक्डरी स्कूल बाबैन का 12वी परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। अच्छे परीक्षा परिणामों को लेकर मगंलवार को स्कूल प्रशासन की ओर से स्कूल में मिठाई बंटवाकर खुशियां मनाई गई। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन रणबीर ढीढसा ने स्कूल स्टाफ व उनके अभिभावकों द्वारा बधाईयां देने का दिन भर तांता लगा रहा। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन रणबीर ढीढसा ने बताया कि 12वी के परीक्षा परिणामोंं में स्कूल के छात्र रविन कुमार ने नान मेडिकल में 500 अंक में से 463 अंक प्राप्त करके स्कूल में प्रथम स्थान हासिल करके छात्रा ने स्कूल व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। स्कूल के चेयरमैन रणबीर ढीढसा ने बताया कि सैनी स्कूल में इस बार 151 बच्चों ने 12वीं कक्षा के बच्चों ने परीक्षा दी थी उसमें से 26 बच्चों ने मैरिट में स्थान हासिल किया और 86 बच्चों ने प्रथम श्रेणी से बच्चे पास हुए। स्कूल के चेयरमैन रणबीर ढीढसा ने बताया कि आर्टस में स्कूल में यश ने प्रथम स्थान, रोबिन सैनी ने दूसरा स्थान, मंजू ने तीसरा स्थान हािसल किया। कक्षा 12वीं के कार्मस में पलक ने प्रथम स्थान, हरदीप ने दूसरा स्थान, क्रिश ने तीसरा स्थान हासिल किया। नान मैडिकल में रविन कुमार ने प्रथम स्थान, लक्ष्य ने दूसरा स्थान, विरेंद्र ने तीसरा स्थान हासिल किया। मैडिकल में हिमांशू ने प्रथम स्थान, सरूती ने दूसरा स्थान व कोमल ने तीसरा स्थान हासिल किया। रणबीर ढीढसा ने कहा कि विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन करते हुए फिर से विद्यालय का नाम रोशन किया है और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। उन्होंने कहा कि स्कूल के परिणाम शत प्रतिशत आने में स्कूल स्टाफ व अभिवावकों का विषेश सहयोग रहा है।