देश को नया संसद भवन समर्पित करने सदर बाजार दराबी लाइन में मोदी का जताया आभार, वीर सावरकर को दी श्रद्दांजलि

0
10

दुनिया के सबसे ताकतवर नेता हैं मोदी : सुभाष चन्द्र

 बी ई आई न्यूज़ नेटवर्क
विजय काम्बोज

करनाल || देश की नई संसद के उद्घाटन पर रविवार को शहर के सदर बाजार स्थित दराबी लाइन में सम्मान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने विशेष रूप से शिरकत की। इस अवसर पर मीठे चावल बांटकर नई संसद भवन के निर्माण पर खुशी मनाई गई। इससे पूर्व आजादी के नायक और महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम में बोलते हुए सुभाष चंद्र ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक विकसित भारत की कल्पना को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। इसी का परिणाम है कि आज आजादी के बाद पहली बार देश को नई संसद भवन का तोहफा मिला है। उन्होंने कहा कि यह संसद भवन एक इमारत नहीं बल्कि देश के सम्मान और आत्मनिर्भर भारत का प्रतीक है। उन्होंने कहा की एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना के अनुरूप हम सब मिलकर देश के विकास में अपना योगदान दे। एक दूसरे राज्य की संस्कृतियों को जाने पहचाने उनका सम्मान करें ताकि भारत मजबूत और श्रेष्ठा से श्रेष्ठतर से श्रेष्ठतम की और बढ़े।
सुभाष चन्द्र ने कहा कि हैरत की बात है कि आज पीएम के अधिकार पर सवाल उठाने वाली कांग्रेस के शासनकाल में सोनिया गांधी और उनके पुत्र राहुल गांधी ने विधानसभा भवन का उद्घाटन किया था। तब वे महज एक सांसद थे। उन्होंने कहा कि आज उंगली उठाने वाली कांग्रेस अतीत में क्या-क्या कर चुकी है इसे सब जानते है।
वीर सावरकर पर बोलते हुए मिशन के वाइस चेयरमैन ने कहा कि राष्ट्र के लिए उनके कई योगदान पीढयि़ों को प्रेरित करते रहेंगे। वीर सावरकर की देशभक्ति, साहस और प्रतिबद्धता हमें एक नए भारत के निर्माण में प्रेरित करती है। राष्ट्र के लिए उनके कई योगदान पीढयि़ों को प्रेरित करते रहेंगे।
इस मौके पर मुख्य रूप से डीएलटीएफ के सद्स्य रवि सौदा, दीपक नागपाल, डॉ मुकेश, राजन सिरसवाल, राजेश वैद्य, राकेश गहलोत, सुशील वैध, निरंजन वैश, प्रवीण आनंद,सोनू रावल, गोल्डी सौदा, नीरज सौदा, सुनील सौदा, विकास व कमल भारती सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।