
इन्द्री (विजय काम्बोज) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गढ़ी बीरबल में आर एस एल डी कंपनी ग्रुप चंद्राव की और से सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों के गत दिवस लिए गए परीक्षा परिणाम जारी किया। प्रधानाचार्य बीर सिंह राणा ने कहा आर एस एल डी कंपनी की ओर से पिछले सप्ताह कक्षा सातवीं के छात्रों की एक परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसमें सर्वाधिक अंक लेने वाले 5 छात्राओं की संपूर्ण पढ़ाई का खर्च कंपनी की ओर से किया जाएगा।
उन्होंने बताया कक्षा आठवीं से लेकर कक्षा 12वीं तक की स्कूल ड्रेस, कॉपी, किताब से लेकर ट्यूशन फीस तक सभी प्रकार के खर्च कंपनी की ओर से किया जाएगा और कक्षा बारहवीं के बाद भी जो छात्र हायर एजुकेशन प्राप्त करना चाहते हैं उनका भी संपूर्ण खर्च कंपनी की ओर से ही किया जाएगा। इस अवसर पर कंपनी के जी एम अर्जुन शर्मा ने बताया कंपनी की तरफ से हर वर्ष 5 बच्चों का चयन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों का चयन होगा।
उनकी पढ़ाई का सारा खर्च कंपनी करेगी। उन्होंने ने बताया आज इस योजना का शुभारंभ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गढ़ी बीरबल से किया गया है भविष्य में अन्य विद्यालयों के छात्रों को भी इस योजना से जोड़ा जायेगा। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि राजेश मंढान ने कहा कंपनी के द्वारा किया गया यह प्रयास बहुत सराहनीय है इस प्रयास से गांव गढ़ी बीरबल और आसपास के होनहार बच्चों को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा और वह अच्छी शिक्षा प्राप्त करके अपना भविष्य उज्जवल बना सकते हैं। इस अवसर पर आर एस एल डी कंपनी के एचआर हेड संजय शर्मा और राकेश कुमार सहित कंपनी की टीम ने चयनित सदस्यों छात्रों और उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर अभिभावक रिंकू, रिशिपाल, महावीर, राजकुमारी, सुमित कुमार, रेखा रानी, राजबाला, अमीषा, बलिंदर कुमार, समाजसेवी सतीश काम्बोज, देव कश्यप और सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
