
शाहाबाद मारकंडा, 24 जून (सुरजीत विनायक): शनिवार को रोटरी क्लब द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शाहाबाद में वाटर कूलर लगवाया गया। वाटर कूलर का शुभारंभ करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी डा. एसएस आहुजा ने क्लब द्वारा किए जा रहे कार्यो की सराहना की। क्लब के प्रधान महेश गोयल ने बताया कि यह वाटर कूलर समाजसेवी एनआरआई सुभाष छाबड़ा द्वारा क्लब को दिया गया है। उन्होंने बताया कि क्लब के माध्यम से अनेक समाजसेवी वाटर कूलर, बच्चों के लिए जर्सियां, जूते, किताबें, जरूरतमंद लोगों के लिए सर्दी के कपड़े समय-समय पर देते है। इससे पहले स्कूल के प्राचार्य भूपेन्द्र सिंह ने क्लब के सदस्यों का स्वागत किया और वाटर कूलर देने के लिए आभार व्यक्त किया। इस मौके पर राजेश जैन, डा. आरएस घुम्मन, राजकुमार गर्ग, प्रीतपाल सिंह ढिल्लों, एससी सिंगला, सीपी गुप्ता, आरडी गुप्ता, डा. दीपक शर्मा, आशुतोष गर्ग, कुलदीप गुप्ता, विरेन्द्र ठकराल, विक्रम गुप्ता, सुरेश गोगिया, एसएस खुराना सहित क्लब के सदस्य मौजूद थे।
