बाबैन के राजिन्द्र हस्पताल में लुटेरों  के द्वारा लगभग 6 लाख रूपए का कैश व 12 तोले सोना लेकर हुए फरार

0
21
लुटेरों के द्वारा शोर मचाने पर जान से मारने की दी धमकी
बाबैन,8 अगस्त(रवि कुमार): बाबैन क्षेत्र में लुटेरे  बेखौफ घुम रहे  है बाबैन में राजिन्द्रा हैल्थ क्लीनिक मैटरनिटी सेंटर हस्पताल में करीब सुबह तीन बजे लुटेरों के द्वारा लूट का मामला सामने आया है।  डा. अर्चना सैनी के घर में लूट की वारदात को अंजाम दिया है। राजिन्द्रा हस्पताल की संचालक डा. अर्चना सैनी ने आपबीती में बताया कि सुबह करीब तीन बजे के आस पास  लुटेरों   के द्वारा वारदात को अजाम दिया गया। उन्होंने बताया कि लूटेरे  मकान की नीचे के कमरे की खिडक़ी की ग्रील उखाड कर मकान के अंदर दाखिल हुए। उन्होंने बताया कि मैं और मेरी मम्मी बैड पर सोए हुए थे जैसे हमने मकान में हलचल  होने की आवाज सुनी तो हमने कहा कि कौन है तो तभी दो व्यक्ति हमारे बैड के पास आए दो व्यक्ति बाहर घुम रहे थे दो व्यक्ति स्टोर में थे। उन्होंने कहा कि अभी बैड पर लेटे रहो अगर किसी ने भी शोर मचाया तो हम तुम्हें जान से मार देंगे दो व्यक्ति ने लोकर की चाबी मांगी मैने कहा कि चाबी अंदर है अलमारी खुली पड़ी थी। उन्होंने कहा कि लुटेरों के द्वारा सारा समान लेकर फरार हो गए। उन्होंने ने सभी कमरों के दरवाजे खोलकर देखे। उन्होंने कहा कि लुटेरों के द्वारा हमारे घर से लगभग 5 से 6 लाख रुपए का कैश व 12 तोले सोना व कुछ चांदी के जेवर लूट कर ले गए। उन्होंने मेरे गले में पड़ी सोने की चैन को भी छीन लिया और हमारे दोनों मोबाईल फोन भी चुरा ले गए। उन्होंने बताया की लुटेरे  बाहर से दरवाजा बंद करके चले गए। डा. अर्चना सैनी ने पुलिस प्रशासन से मांग की जल्द से जल्द कार्रवाई करके लुटेरों को पकडऩे का प्रयास करें। राजिन्द्रा हस्पताल में घटना के बाद सीन आफ क्राईम की टीम ने मौके पर पहुंचकर तथ्य जुटाए।

डॉ.अर्चना सैनी ने बताया कि लगभग 5 से 6 व्यक्तियों के द्वारा इस लूट को अंजाम दिया गया है और लुटेरों के द्वारा निकर डाली हुई थी और बाकीे शरीर पर कुछ नही था। लुटेरे बिहारी बोल रहे थे।

जैसे ही घटना की सुचना बाबैन थाने में पुलिस अधिकारियों को मिली तभी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की। बाबैन पुलिस के द्वारा मामला दर्ज करके लुटेरों की छानबीन शुरू कर दी है।

डीएसपी रणधीर सिंह के द्वारा राजिन्द्रा हस्पताल में पहुंचकर मौके का मुआयना किया और आश्वसान दिया की पुलिस कारवाई कर रही है जल्द ही इस मामले को सुलझा दिया जाएगा।