प्रभु भक्ति के साक्षात उदाहरण है ऋषि मारकंडेय : दयानंद शास्त्री

0
11

शाहाबाद मारकंडा, 17 जून (सुरजीत विनायक): शनिवार को सांगरिया राजस्थान से कुरूक्षेत्र खेड़ी मारकंडा में श्रीमद् भागवत कथा कर रहे कथा व्यास दयानंद शास्त्री ने ऋषि मारकंडेय मंदिर में माथा टेका। कथाव्यास दयानंद शास्त्री ने कहा कि प्रभु भक्ति से मानव भव सागर पार हो जाता है। उन्होंने कहा कि सच्ची प्रभु भक्ति का साक्षात उदाहरण ऋषि मारकंडेय है। जिन्होंने भगवान  शिव की कठोर तपस्या कर अमरत्व का वरदान प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि जहां कुरूक्षेत्र भगवान श्री कृष्ण के मुखारविंद से कही गई भगवत गीता की स्थली है। वहीं शाहाबाद मारकंडा ऋषि मारकंडेय की तपोभूमि है। दयानंद शास्त्री ने कहा कि श्रीमद् भागवत पुराण में ऋषि मारकंडेय द्वारा रचित मारकंडेय पुराण के अनेक प्रसंगों का वर्णन है। जो मानव को प्रभु भक्ति की ओर से ले जाने के लिए प्रेरणा दायक है। इससे पहले पं. रविनंदन मिश्रा व पं. अजय मिश्रा ने विधिवत्त बाबा मारकंडेय ऋषि की पूजा अर्चना करवाई। इस अवसर पर डा. संजय मदान, रमेश डंग, चंद्रमणि अत्री, रेनू अत्री, रूबी प्रजापति, पंकज वत्स आदि मौजूद थे।