गांव नंदी खालसा में शिवलिंग जीर्णोद्धार,पांच दिवसीय पुजा पाठ का आयोजन

0
22

इंद्री || गांव नंदी खालसा स्थित शिव मंदिर में भगवान शिव लिंग का जीर्णोद्धार किया गया। इस उपलक्ष्य में मंदिर में पांच दिन पुजा पाठ किया जाएगा। पुजा पाठ के दूसरे दिन आचार्य सचिन शर्मा ने मंत्रोंउच्चारण कर पुजा संपन्न करवाई। पुजा के दूसरे दिन मुख्य यजमान के रूप में चंद्रपाल शर्मा व उनकी पत्नी मनीक्षा, प्रदीप शर्मा व उनकी पत्नी निशा, नरेश कुमार व उनकी पत्नी रोशनी देवी, योगश शर्मा व उनकी पत्नी अनू शर्मा, लाला रिंकू व उनकी पत्नी पुनम , प्रधान शिवचरण व उनकी पत्नी रूमा ने विशेष रूप से भुमिका निभाई। इस मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
आचार्य सचिन शर्मा ने बताया कि समस्त गांव के सहयोग से गांव में शिव मंदिर का जीर्णोद्धार किया जा रहा है जिसमें शिवलिंक पर जलहरी लगाई गई। उन्होने कहा कि गांव में पांच दिवसीय पुजा-पाठ की शुरूआत सोमवार के दिन की गई थी, चार मई को गांव में कलश यात्रा निकाली जाएगी, पांच मई को हवन-यज्ञ कर प्रसाद वितरीत किया जाएगा, सात मई को लल्लू बाबा की पुण्यतिथि पर भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर आचार्य संदीप गोतम, विनोद बपदा, संदीप कौशिक, जोनी, गोरव शर्मा, प्रदीप,शिवम, शिवानी आदि मौजूद रहे।