निर्माण कार्यो के दौरान खराब हुई सडक़ों को दुरुस्त करें अधिकारी:संदीप

0
30

इस्माईलाबाद ||कस्बा इस्माईलाबाद में जन स्वास्थ्य विभाग एवं पीडब्ल्यूडी के शुरू हुए निर्माण कार्यों से अस्त-व्यस्त हुई सडक़ों को लेकर राज्य मंत्री संदीप सिंह ने दोनों विभागों के अधिकारियों को फटकार लगाई है। जिसके बाद अब सडक़ों के दुरुस्तीकरण का काम तेज हो गया है। पीडब्ल्यूडी के जेई अमन शर्मा ने बताया कि पब्लिक हेल्थ की ओर से पूरे रिहायशी क्षेत्र में सीवरेज लाइन डाली गई थी। जिसके चलते अंबाला रोड सहित कई एरिया के रास्ते खराब हो गए थे।
राज्य मंत्री संदीप सिंह ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि सभी रास्तों को दुरुस्त करने का काम 15 दिन के अंदर पूरा करें। वरना जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद से काम में तेजी देखने को मिल रही है। जेई अमन शर्मा ने बताया कि जल्द ही सडक़ को दुरुस्त करने का काम पूरा कर लिया जाएगा। बता दें कि कई दिन पहले राज्य मंत्री संदीप सिंह अनाज मंडी में व्यापारियों से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान लोगों ने उनके सामने समस्या रखी थी कि अंबाला रोड का बहुत बुरा हाल है। धूल मिट्टी और गड्ढों के कारण दुकानदारों का काम ठप हो गया है और राहगीरों को भी भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। राज्य मंत्री संदीप सिंह ने चंडीगढ़ में पीडब्ल्यूडी के आलाधिकारियों से फोन पर बात करके अंबाला हिसार हाईवे को शहर के बीचोबीच तुरंत मरम्मत करने को कहा था। अब पीडब्ल्यूडी ने तेज गति से काम शुरू कर दिया है। क्लासिक फार्म से लेकर रिलायंस पेट्रोल पंप के पास हाईवे तक सडक़ को फोरलेन करने को सरकार ने मंजूरी दे दी है। जल्द ही इस पर भी काम शुरू किया जाएगा।