मैंने मोहन को बुलाया पर पूनम दीदी ने किया सभी को भावविभोर
विशाल श्याम दरबार रहा आकर्षण का केंद्र।
नारायणगढ़(रेखा वर्मा )
कोई पिछले के जन्म के अच्छे कर्म, साध्वी पूर्णिमा दीदी ने अपने चिरपरचित अंदाज में इस भजन को सुना कर समा बाँध डाला, जिससे पंडाल में उपस्थित सभी श्रद्धांलु मंत्र मुग्ध हो गए। पूनम दीदी गाँव पतरेहड़ी में एक शाम खाटू श्याम और बांके बिहारी के नाम आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में गुणगान कर रही थी। जिला परिषद वार्ड नम्बर 3 अम्बाला के सदस्य पंकज सैनी द्वारा सर्व समाज के कल्याण के लिए साहा-शहजादपुर मेन रोड पर नगावां खेल मैदान में आयोजित इस कीर्तन में दिल्ली से साक्षी चोपड़ा, पंचकूला से बिन्नी भैया व श्रद्धेय भारत उमेश ने भी खाटू श्याम, राधा रानी व बांके बिहारी के भजनों से संगत को झूमने पर मजबूर कर दिया।

पंडाल में उपस्थित श्रद्धालुओं के लिए आयोजकों द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया हुआ था, जिसमें भारी संख्या में लोगों ने प्रशाद ग्रहण किया। पंडाल में मौजूद सभी श्रद्धांलुओं पर फूलों व इत्र की वर्षा भी की गई। पूनम दीदी द्वारा कीर्तन का आगाज राधा नाम जाप के साथ किया गया।

उसके बाद पूनम दीदी द्वारा सुनाए गए भजन मुझे मिला रंगीला यार बृज की गलियों में, मेरी श्याम संग प्रीत दुनिया क्या जाने, तेरे सोने-सोने मुखड़े तो जिंद जान अस्सा लुटाई हुई है, बरसाना मिल गया मुझे और क्या कमी है, किशोरी जी तो मेरी है, मेरो है बरसाना, सामने होवे यार नचना पेंदा है, आदि भजनों पर जहां श्रद्धालू जमकर झूमें वहीं राधे-राधे बोल श्याम आएंगे, मैंने मोहन को बुलाया है वो आता होगा भजन पर पंडाल में उपस्थित सभी श्रद्धांलू भाव विभोर हो गए। कीर्तन का समापन खाटू श्याम की आरती के साथ किया गया, तदोपरान्त भक्तों में प्रशाद वितरित किया गया।
Post Views: 39
Related