
बाबैन,27 जुलाई(रवि कुमार): गांव बीड़ सुजरा में आज से श्रीराम कथा शुरू होने से पहले पूरे गांव में महिलाओं के क्लश यात्रा निकाली गई। इस क्लश यात्रा का शुभारंभ गांव की सरपंच कुसुम सैनी व समाजसेवी सुमित सैनी ने किया। सरपंच कुसुम सैनी ने बताया कि गांव में श्रीराम कथा शुरू होने से पहले गांव वासीयों ने ढोल नगाडों के साथ गांव में कलश यात्रा निकाली गई और पूरे गांव की परिक्रमा की गई। इस क्लश यात्रा में महिलाओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया और श्रीरामकथा के प्रवक्ता संत राम कौशल जी महाराज ने पूजा-अर्चना की। उन्होंने गांव की सुख-समृद्धि के नौ दिन तक श्रीराम कथा का आयोजन किया जाएगा। श्रीराम कथा के प्रवक्ता संत राम कौशल जी महाराज ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कथा रोजाना शाम 7 बजे शाम 10 बजे तक चलेगी। श्रीराम कथा के प्रवक्ता संत राम कौशल जी महाराज ने कहा कि इस तरह के धार्मिक आयोजन से लोगों में भक्ति भाव की भावना पैदा होती है। उन्होंने कहा कि इंसान को दूसरों की भलाई के बारे में सचेना चाहिए और संसार में सुख दुख आते जाते रहते है। इस मौके पर सरपंच कुसुम सैनी, समाजसेवी सुमित सैनी व अन्य महिलांए मौजूद रही।
