नियमित संतुलित आहार व व्यायाम से हम अपने शरीर को निरोगी रख सकते है : कैलाशो सैनी

0
24

बाबैन (रवि कुमार): भारत ग्रुप आफ  इंस्टिट्यूट प्रहलादपुर में स्वास्थ्य जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया । यह कार्यक्रम भारत ग्रुप के चेयरमैन ओमनाथ सैनी के दियाा निर्देशनुसार किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्यतिथि पूर्व सांसद श्रीमती कैलाशो सैनी के द्वारा दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में अपना वेलनेस पॉइंट से निहारिका कथपालिया और ललित सलूजा के द्वारा अतिथि स्वागत कियय गया। इस कार्यक्रम में संस्थान के विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राओ तथा अध्यापको ने भी भाग लिया । अतिथियों द्वारा सभी की स्वास्थ्य संबन्धी जानकारी दी गई व मोटापा जागरूकता के बारे में भी बताया गया। इस अवसर पर पूर्व सांसद कैलाशो सैनी ने स्वास्थ्य को मानव जीवन की अमूल्य पूंजी बताया और निरोगी काया ही कुदरत का सर्वोत्तम उपहार है, नियमित संतुलित आहार व व्यायाम से हम अपने शरीर को निरोगी रख सकते है । संस्थान चेयरमैन ओमनाथ सैनी व संस्थान निर्देशक रूबेल शर्मा ने कहा की भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहेगा । इस उपलक्ष्य में लॉ विभाग के विभागाध्यक्ष व डीन डा. संदीप सैनी, फार्मेसी विभाग से अमित शर्मा, संदीप सैनी व डिप्लोमा से प्रिंसिपल प्रियंका अहिरवार उपस्थित रहे।