केंद्र की मोदी सरकार के 9 साल में देश व प्रदेश में किए रिकार्ड तोड़ विकास कार्य : पवन सैनी

0
30

बाबैन (रवि कुमार): भाजपा के प्रदेश महामंत्री पवन सैनी ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि भाजपा सरकार की हर नीति जनहितैषी है। प्रदेश व केंद्र की मोदी सरकार ने अनेको ऐसी जनकल्याणकारी योजनाएं बनाई जिनका सीधा लाभ जनता को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन करने का काम किया है, लोगों को ऑनलाइन तरीके से योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। पूर्व विधायक पवन सैनी गांव बीड़ सुजरा में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। पवन सैनी ने कहा कि प्रदेश सरकार का प्रयास रहा है कि केंद्र और प्रदेश की योजनाओं का लाभ आखिरी छोर पर बैठे व्यक्ति तक मिले। पवन सैनी ने कहा कि 30 मई से लेकर 30 जून तक मोदी सरकार के 9 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में महाजनसंपर्क अभियान चलायर हुआ है जो भाजपा सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का काम करेंगे।  उन्होनें ने कहा कि हम कल्याणकारी विकास और मजबूत संगठन के दम पर केंद्र और प्रदेश में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनाएंगे। मोदी सरकार ने 9 साल में देश को तरक्की की राह दिखाई है। केंद्र की योजनाओं का सभी वर्गों को समान रूप से लाभ मिल रहा है।  हमसे अच्छी व्यवस्था पूरी दुनिया में कहीं नहीं है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर सरकार की उपलबिध्यों को घर-घर जाकर जनता को और सरकार की योजनाओं के लाभर्थियों को भाजपा की नीतियों के बारे में बताएं। उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियां युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की है। यही कारण है कि केंद्र में मोदी सरकार ने 9 सालों में अनेकों योजनाएं बनाई जिस कारण हमारे युवा अब रोजगार मांगने वाले नहीं बल्कि रोजगार देने वाले बन रहे हैं। इस मौके पर पूर्व मंडल प्रधान सुरेश कश्यप, रिकंू  कश्यप, गुरमेल सिंह, रमेश कुमार, जगमाल सिंह व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।