
शाहाबाद मारकंडा, 4 जुलाई (सुरजीत विनायक): नर नारायण सेवा समिति द्वारा श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में 42 जरूरतमंद परिवारों को मासिक राशन वितरित किया गया। समिति के संस्थापक मुनीश भाटिया ने बताया की समिति दानी सज्जनों के सहयोग से पिछले 12 वर्षो से लगातार जरूरतमंद परिवारों को हर माह राशन वितरित कर रही है। उन्होंने बताया कि इन परिवारों में अधिकतर वह परिवार है जिनके मुखिया का देहांत हो चुका है। भाटिया ने बताया कि समिति द्वारा समय-समय पर समाजसेवा के अनेक कार्य किए जाते है। इस मौके पर हरीश विरमानी, विनोद अरोड़ा, करनैल सिंह, अमित कालड़ा, पंडित कृष्णानंद शास्त्री आदि मौजूद थे।
