
शाहाबाद मारकंडा, 5 जून (सुरजीत विनायक): नर नारायण सेवा समिति द्वारा लाडवा रोड़ स्थित श्री लक्ष्मीन नारायण मंदिर संस्थान में जरूरतमंद परिवारों को मासिक राशन वितरित किया गया। समिति के संस्थापक मुनीश भाटिया ने बताया कि समिति द्वारा पिछले 12 वर्षो से लगातार जरूरतमंद लोगों की सहयता की जा रही है। कोई भी जरूरतमंद परिवार भूखा न रहे इसीलिए समिति द्वारा मासिक राशन वितरित किया जाता है। भाटिया ने कहा कि नर सेवा ही सच्ची नारायण सेवा है। उन्होंने बताया कि इसके इलावा समिति द्वारा गरीब लड़कियों की शादी में सहायता, पढऩे वाले जरूरतमंद बच्चों को किताबें, जूते, कपड़ें, बीमारी से ग्रस्त लोगों के ईलाज में सहायता जैसे अनेक कार्य दानी सज्जनों के सहयोग से समिति द्वारा किए जाते है। इस मौके हरीश विरमानी, विनोद अरोड़ा, हैप्पी सुनेजा, करनैल सिंह, विनोद शर्मा, अमित कालड़ा, अभिषेक छाबड़ा, पंडित कृष्णानंद शास्त्री सहित समिति के सदस्य मौजूद थे।
