श्री बाला जी धाम में राम परिवार की स्थापना की गई

0
22

इन्द्री(विजय काम्बोज)
श्री बाला जी धाम रामगढ़ में आज रामनवमी के दिन भगवान श्री राम, सीता माता, श्री लक्ष्मण जी व संकट मोचन हनुमान भगवान की मूर्तिया स्थापित की गई। श्री बाला जी धाम रामगढ़ के संचालक भगत मोहिन्द्र जी की अगुवाई में यह सारा धार्मिक आयोजन किया गया। इस बारे में जानकारी देते हुए भगत जी ने बताया कि श्री बाला जी धाम में राम नवमी के शुभ दिन के अवसर पर सवा छह फुटी राम परिवार की स्थापना की गई है। इस मौके पर पवित्र हवन यज्ञ कर प्राण प्रतिष्ठा की गई तथा 56 प्रकार के पकवानों से भोग लगाया गया। इस अवसर पर एक लंगर का भी आयोजन किया गया जिसमें सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने लंगर प्रशाद ग्रहण किया। इस अवसर पर विकास तोमर, दीपक धीमान, जय भगवाना, जसमेर, सतबीर, रमेश सैनी, पंडि़त राजेश, अनिल, बृजेश, विमल, संजय, महेन्द्र सिंह, नरेश व अमित गुर्जर सहित कई अन्य मौजूद रहे।