
शाहाबाद (सुरजीत विनायक): देश में कहीं भी रक्त की आवश्यकता पडऩे पर जरूरतमंदों को अपने सहयोगियों के सम्पर्क से रक्त मुहैया करवाने वाला रक्तसेवक परिवार द्वारा समाजसेवा के लिए एक ओर नई शुरूआत की जा रही है। बुधवार को रक्तसेवक परिवार की बैठक प्रधान शुभम साहनी की अध्यक्षता में हुई। प्रधान शुभम साहनी ने बताया कि इससे पहले परिवार द्वारा श्री मारकंडेश्वर मंदिर के प्रांगण में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए जा रहे है लेकिन अब परिवार के सदस्यों ने यह निर्णय लिया है कि घर-घर जाकर लोगों की शुगर, ब्लड प्रैशर, कैलेस्ट्रोल, यूरिकएसिड, कैल्शियम आदि की जांच नि:शुल्क की जाएगी। शुभम साहनी ने कहा कि आज कल हर व्यक्ति अपने रोजाना जीवन में व्यस्त है और अपने स्वास्थ्य पर नहीं देता है और यह छोटी-छोटी बीमारियां ही विकराल रूप ले लेती है। लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए रक्तसेवक परिवार ने स्वास्थ्य जांच यात्रा शुरू करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि 29 अप्रैल को यह यात्रा देवी मंदिर रोड़ से आरंभ की जाएगी और हर माह में 2 दिनों के लिए स्वास्थ्य यात्रा चलाई जाएगी। इस मौके पर संस्थापक चेयरमैन गगन चंडोक, सुखविंद्र सिंह कंबोज, जयनाथ पांडे, साहिल चढ्ढा, अंकित आनंद, योगेश गुप्ता, संयम ठकराल, कपिल यादव, अवशीष शर्मा सहित परिवार के सदस्य मौजूद थे।
