
इन्द्री (विजय काम्बोज) करनाल पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने कहा कि जिला पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ कठोर कार्यवाही कर रही है। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस नशा तस्करों द्वारा अवैध कमाई से बनाई गई प्रापर्र्टी को फ्रीज करने का काम कर रही है और इसी के तहत पिछले एक वर्ष में लगभग दस करोड़ रुपये से ज्यादा की अवैध प्रॉपर्टी को फ्रीज किया गया है। उन्होंने कहा कि आज का युवा नशे से प्रभावित हो रहा है जिसको पुलिस पूरी तरह से सजग है। पुलिस अधीक्षक आज गोद लिए गए गांव भौजी खालसा के दौरे पर थे।
योग हमारी प्राचीन परम्परा का अमूल्य उपहार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व स्वामी रामदेव योग के क्षेत्र में पूरी दुनिया में लेकर आए क्रांति : चेयरपर्सन रेणु भाटिया
इस मौके पर उन्होंने गांव में बनी व्यायाम शाला, आंगनवाड़ी व सचिवालय सहित पूरे गांव का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि यातायात को सुचारू रूप से चलाने की जिम्मेवारी जिला पुलिस की है। पहले जिला स्तर पर यातायात को सुचारू रूप से चलाने का काम किया जाता रहा है लेकिन अब उपमंड़ल स्तर पर भी यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए स्थानीय स्तर पर ट्रैफिक पुलिस तैनात की जायेगी।
गौरतलब है कि गांव भौजी खालसा को गांव संरक्षण योजना के तहत एसपी करनाल को आवंटित किया गया है। इस मौके पर एसपी गंगाराम पूनिया के सामने गांववासियों ने अपनी अनेकों समस्याओं की जानकारी दी जिस पर अधीक्षक ने शीघ्र ही संबधित विभागों द्वारा इन समस्याओं का शीघ्र हल निकालने का भरोसा दिया है। इस अवसर पर गांव के सरपंच सौरभ जोगी ने बताया कि ग्राम संरक्षक योजना के तहत हमारा भौजी खालसा गांव पुलिस अधीक्षक को आवंटित किया गया है। उन्होंने बताया कि आज एसपी महोदय ने गांव का दौरा कर गांव में चल रही योजनाओं की जानकारी ली है। उन्होंने बताया कि गांव की कुछ समस्याओं को एसपी महोदय के समक्ष रखा गया है जिसका हल शीघ्र निकलवाने का उन्होंने आश्वासन दिया है।
प्रदेश स्तरीय महर्षि कश्यप जंयती समारोह इन्द्री में आयोजित किया जाएगा-विधायक रामकुमार कश्यप
