
शाहाबाद मारकंडा, 4 जुलाई (सुरजीत विनायक): गांव रत्नगढ़ में श्री गुरु रविदास मंदिर एवं धर्मशाला सभा द्वारा गुरु पूर्णिमा के अवसर सत्संग का आयोजन किया गया। जिसमें प्रचारक जसमेर दास ने गुरु की वाणी का प्रचार किया। जसमेर दास ने गुरु की महिमा का गुणगान करते हुए कहा कि सबसे पहले गुरु माता-पिता होते हैं उनका मान सम्मान करना चाहिए। स्वीटी रंगा व और मिहा सिंह रंगा ने कहा कि अपने बच्चों को संस्कारों का महत्व बताएं और उनकी शिक्षा पर अधिक ध्यान देकर उनका भविष्य बनाएं। कमेटी द्वारा प्रचारक जसमेर दास, मिहां सिंह रंगा, स्वीटी रंगा को सिरोपा पहनाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर संतोष कुमार, सतीश कुमार, ओमप्रकाश रत्नगढ़, गगन, राहुल कुमार पवन कुमार, जीता राम आदि मौजूद थे।
