प्री वेकेशन पार्टी का हुआ आयोजन

0
8

शाहाबाद मारकंडा (सुरजीत विनायक): आइंस्टाइन इंटरनेशनल स्कूल में आज ग्रीष्मावकाश से पहले प्री वेकेशन पार्टी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ब्लूमिंग आर्किड,  एलई व कक्षा पहली व दूसरी के लिए रेन डांस व लैमिनेड पार्टी का आयोजन किया गया। कक्षा तीसरी से लेकर कक्षा नवी के विद्यार्थियों के लिए भी डांस व लैमिनेट पार्टी का आयोजन किया गया। बच्चों ने पार्टी में खूब डांस किया व पार्टी का भरपूर आनंद उठाया। बच्चों के साथ- साथ अध्यापक व अध्यापिकाओ ने  भी डांस में बच्चों का पूरा साथ दिया। इस मौके पर स्कूल की वाइस प्रिंसिपल संध्या वर्मा ने बच्चों को ग्रीष्मावकाश पर जाने से पहले समझाया कि पढ़ाई के साथ-साथ इस प्रकार की रोचक गतिविधियाॉं भी जरूरी है। हमें अपने जीवन में पढ़ाई और अन्य गतिविधियों का तालमेल बनाकर रखना चाहिए और अपने खाली समय का उचित प्रयोग करना चाहिए। स्कूल की डायरेक्टर दीपाली सिंघल ने भी बच्चों को बताया कि हमें जीवन के हर क्षेत्र में अनुशासित रहना चाहिए और अपने व्यवहार पर विशेष ध्यान देना चाहिए। हमें न केवल स्कूल में अपितु घर पर भी सभी के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए और अच्छे संस्कारों को अपने दैनिक व्यवहार में शामिल करना चाहिए।