प्रजापिता ब्रह्मा कुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र ने गांव बीड सुजरा में किया आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी का आयोजन

0
35

बाबैन (रवि कुमार) : प्रजापिता ब्रह्मा कुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र की ओर से आज गांव बीड सुजरा में आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी लगाई गई जिसका उद्घाटन गांव की सरपंच  कुसुम देवी एवं सुमित कुमार ने किया । उन्होंने कहा कि आज के समय में सही आध्यात्मिक ज्ञान की बहुत आवश्यकता है आज का मानव बुराई की ओर प्रवृत्त होता जा रहा है उसके जीवन से आध्यात्मिक मूल्य समाप्त होते जा रहे हैं अध्यात्मिक ज्ञान ही बुराइयों से मुक्त कर मानव को सुख शांति में जीवन जीने का सही मागज़् दिखा सकता है । उन्होंने ब्रह्माकुमारीज द्वारा आध्यात्मिक और सामाजिक क्षेत्र में किए जा रहे कायोज़्ं की सराहना की । बीके सुदर्शन बहन ने गीता में वर्णित राजयोग के बारे में श्रद्धालुओं को अवगत करवाया। बीके प्रियंका बहन ने सृष्टि चक्र के चित्र पर समझाते हुए बताया यह कलयुग का अंतिम समय चल रहा है इसके बाद फिर से सृष्टि पर सतयुग होगा जिसमें एक धर्म,एक राज ,एक भाषा होगी। ऐसी दुनिया की स्थापना करने के लिए परमपिता परमात्मा फिर से धरा पर अवतरित होकर सहज राजयोग सिखा रहे हैं। बीके विद्या बहन, बीके मीनाक्षी ,बी के जरनैल ,बीके बलवंत ,बीके गुरमेल भाई ने चित्रों पर आने वाले भाई बहनों को समझाया। लगभग ढाई सौ भाई बहनों ने इस प्रदर्शनी का लाभ उठाया।