प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड 15.31 लाख रुपए से सुधारेगा पर्यावरण स्थिति : डा. ढींडसा

0
29

शाहाबाद  (सुरजीत विनायक): हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एक बायोगैस कंपनी से हर्जाने के तौर पर उग्राही गए जुर्माने की राशि 15.31 लाख रुपए पर्यावरण की सुरक्षा पर पर व्यय करेगा। अंर्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वैज्ञानिक एवं चौधरी देवीलाल विद्यापीठ सिरसा के महानिदेशक डा. कुलदीप सिंह ढींडसा ने इसे एक प्रशंसनीय पहल बताया है जो की बोर्ड के समाज के प्रति दायित्व को दर्शाती है। डा. ढींडसा ने बताया कि ग्राम दामला जिला यमुनानगर के पास स्थित एक शुगर मिल से निकली प्रैस मड वहां की वायु को प्रदूषित कर रही है साथ ही अवैज्ञानिक तरीके से जमीन में दवाई गई मड, मिट्टी व भूमिगत पानी को भी दूषित कर रही है। जिसका फसलों व पशुओं पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। बोर्ड ने कंपनी को निर्देश दिया है कि प्रैस मड को कहीं दूर जमीन खरीद कर दबाया जाए तब तक के लिए कंपनी को जून 2022 से अस्थाई तौर पर बंद कर दिया गया है। कंपनी से प्राप्त 15. 31 रूपए के जुर्माने की राशि को वातावरण के शुद्धिकरण पर व्यय किया जाएगा जोकि एक प्रशंसनीय पहल है तथा मिल के सामाजिक दायित्व को दर्शाती है। साथ ही साथ पर्यावरण बोर्ड ने अपने बजट से ग्राम पंचायत को अलग से अनुदान दिया है जिससे पंचायत एक आधुनिक पार्क का निर्माण करेगी। डा. ढींडसा ने इन सभी कार्यक्रमों की प्रशंसा की तथा कहा कि प्रदेश की दूसरी कंपनियों को भी अपनी सामाजिक जिम्मेदारी समझते हुए ऐसे कदम उठाने चाहिए जिनसे वायु की गुणवत्ता व वातावरण में सुधार हो ताकि निवासियों का जीवन स्वस्थ रहे।