
समाज टांग खींचने से नहीं आपस में मिलकर काम करने से बढ़ता है आगे : कृष्ण बेदी।
करनाल 4 जून, मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव एवं पूर्व मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने रविवार को सैक्टर 9 वाल्मीकि भवन में भगवान वाल्मीकि जन कल्याण संघ की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कम्पयूटर लैब व लाईबे्ररी का उद्घाटन किया और समाज की युवा पीढ़ी को बड़ी सौगात दी। उन्होंने कहा कि यह कम्पयूटर लैब व लाईब्रेरी शिक्षा के क्षेत्र में एक क्रांति लाने का केन्द्र बिंदु रहेगा। इससे युवा प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करके देश की ब्यूराके्रसी जैसे सर्वोच्च पदों पर आसीन होंगे और देश व प्रदेश की तरक्की में अपना भरपूर योगदान दे सकेंगे। वाल्मीकि समाज के युवाओं के लिए कम्पयूटर लैब व लाईब्रेरी मील का पत्थर साबित होगी।
कृष्ण बेदी ने कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के लोगों को आपस में टांग नहीं खींचनी चाहिए बल्कि मिलजुल कर समाज की भलाई के लिए कार्य करना चाहिए तभी समाज आगे बढ़ेगा। उन्होंने यह भी आह्वान किया कि समाज में एक ऐसा संगठन तैयार किया जाए जिसके नेतृत्व में सामाजिक कार्य हों और समाज को एक नई दिशा और दशा मिले। इस प्रकार गतिविधियों से ही समाज आगे बढ़ता है। उन्होंने कहा कि करनाल का भवन एक अद्भुत और बहुत ही भव्य भवन बनकर तैयार होने जा रहा है। सरकार व समाज के सहयोग से भवन तो बन जाएगा लेकिन इसकी देखरेख की जिम्मेदारी तो समाज के लोगों की बनती है। उन्होंने कहा कि इस भवन में लोगों के बैठने की अच्छी व्यवस्था हो, जलपान का प्रबंध हो, इस पर भी चिंतन करने की जरूरत है। उन्होंने सुझाव दिया कि भवन का वार्षिक स्थापना दिवस मनाया जाए। इसके लिए संस्था के सभी सदस्यों के साथ-साथ समाज के अन्य गणमान्य व्यक्ति भी आर्थिक सहयोग के लिए हाथ आगे बढ़ाएं तभी यह भवन जीवित रहेगा। उन्होंने इच्छा जाहिर की कि इस प्रकार के भवन प्रदेश के सभी जिलों में बनें ताकि सामाजिक समरसता के कार्यक्रम आयोजित हों और समाज में एक जागृति आए।
राजनैतिक सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वंचित समाज के हितों का पूरा ध्यान रखा है। शिक्षा के क्षेत्र में युवाओं को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से शिक्षण संस्थाओं के अंदर दाखिले के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया है। उन्होंने आश्वस्त किया कि आगे भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल ही वंचित समाज के लोगों की भलाई का कार्य कर सकते हैंं। उन्होंने कहा कि इस भवन के निर्माण में जितना आर्थिक सहयोग मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दिया है, इतना किसी भी मुख्यमंत्री ने नहीं दिया है।
इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र ने कम्पयूटर लैब व लाईब्रेरी की शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल व राजनैतिक सचिव कृष्ण बेदी का आभार प्रकट किया और कहा कि यह सुंदर भवन इन्हीं के प्रयासों से बनकर तैयार हुआ है। उन्होंने वाल्मीकि समाज के युवाओं का आह्वान किया कि आज का युग प्रतियोगिता का युग है। इसमें जो लोग मेहनत और संघर्ष करेंगे वही आगे बढ़ेंगे। इसलिए इस कम्पयूटर लैब व लाईब्रेरी में अधिक से अधिक बच्चे आएं और अपनी प्रतियोगिताओं की तैयारी करें।
इस मौके पर भाजपा प्रदेश महामंत्री एससी मोर्चा अमरनाथ सौदा ने भी उपस्थित जनसमूह को कम्पयूटर लैब व लाईब्रेरी की बधाई दी और कहा कि यह केन्द्र शिक्षा के क्षेत्र में एक नई क्रांति लाने का काम करेगा। युवाओं को चाहिए कि वे शिक्षा की ओर ध्यान दें और परीक्षाओं की तैयारी करके प्रतियोगिताओं में अव्वल स्थान हासिल करें तथा जीवन में आगे बढ़ें।
संस्था के अध्यक्ष सुभाष बुम्बक ने मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों का स्वागत किया और भवन की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल व राजनैतिक सचिव कृष्ण बेदी के अथक प्रयास से वाल्मीकि भवन बनकर तैयार होने जा रहा है। इस भवन के अंदर कम्पयूटर लैब व लाईब्रेरी स्थापित हो चुकी है। छात्रावास का निर्माण कार्य जारी है। इसके लिए सरकार के साथ-साथ समाज के लोगों को आर्थिक सहयोग के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि सदस्ता अभियान जारी हैं ज्यादा से ज्यादा लोग इस भवन के सदस्य बने।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि पशुपालन विभाग के उप निदेशक डॉ. धर्मेंद्र, हफैड के डीएम सुरेश कलौदा, संस्था के महासचिव रघबीर ढाकवाला, कोषाध्यक्ष दयानंद, उपाध्यक्ष मनोज शामगढ़ व संजय मॉडल टाऊन, मुख्य मीडिया सलाहकार रघुबीर गागट, विभिन्न कमेटियों के पदाधिकारियों में इंसपैक्टर गुलजार सिंह, एडवोकेट सुरजीत चौहान, प्रैस सचिव राजेश वैद्य व अमित निसिंग, श्याम लाल प्रिंसिपल, जोगिन्द्र घोघड़ीपुर, राजपाल सारसर, नवदीप चांवरिया, जिला परिषद सदस्य राजकिशन स्टौंडी, कर्म सिंह, इंसपैक्टर अमित कुमार, मा. नाथी राम, मा. गुरमेज, मा. बनारसी, मोहन लाल, जोगिन्द्र करनाल, ईश्वर बुम्बक, कृष्ण कुमार, रामकुमार कलाकार, संजय सौदा, रवि जेई, सुनीता अरड़ाना, अमरजीत, राजेश पुहाल, मोंटी बिघानिया, सतीश स्टौंडी, अमन जोषी एम सी घरौंड़ा, आजाद बल्ड़ी, अमित सामरा सोनू बोहत, संजय दादुपुर, सोनू गावस्कर, सरपंच रमेश, रविन्द्र, सुरेन्द्र बिड़लान, विकास हिनोरी, अशवनी घीलोड़, राजिन्द्र, रमेश, गोबिंद सिंह, राजकुमार, खुशी राम, नवीन बुम्बक, मदनपाल नीलोखेड़ी, मुकेश सिरसवाल, प्रधान मनीश, राहुल बांसा सहित समाज के अन्य सदस्य व भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
