पुलिस कर्मचारियों द्वारा स्कूली बच्चों को साइबर क्राईम बारे जानकारी दी गई

0
11

इन्द्री विजय काम्बोज ||
शहीद उधम सिंह वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मटक माजरी इंद्री में हरियाणा पुलिस की ओर से साइबर क्राइम विषय पर बच्चों को जागरूक करने के लिए पंचकूला से हरियाणा पुलिस के कर्मचारी भेजे गए। पुलिस कर्मचारियों ने बच्चों को बताया कि साइबर क्राइम कैसे होता है ओर जानकारी दी कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की अभद्र टिप्पणी या धोखाधडी साइबर क्राइम कहलाती है। अगर किसी के साथ इस प्रकार की सोशल मीडिया पर धोखाधड़ी होती है तो वो 1930 हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत कर सकते हैं  जिसमें पंचकूला साइबर क्राइम की टीम आपकी पूरी तरह से सहायता करती है। पुलिस कर्मचारियों के द्वारा बताया गया कि कोई भी विद्यार्थी अपने किसी भी दोस्त की फेसबुक आईडी, इंस्टाग्राम आईडी  या किसी भी अन्य प्रकार के सोशल मीडिया का दुरुपयोग करता है तो वह अपराध की श्रेणी में आता है। इस प्रकार के अपराध में 7 वर्ष से पहले जमानत नहीं होती है। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने संबधित कर्मचारियों से साइबर क्राइम के विषय में विभिन्न प्रकार की जानकारी ली। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक रमेश कांबोज व कंवरलाल कांबोज भी उपस्थित थे। प्रधानाचार्या ज्योति खरबंदा ने बच्चों  से शपथ ली कि वे कभी भी सोशल मीडिया का दुरुपयोग नहीं करेंगे।