
इन्द्री / करनाल (विजय काम्बोज )
इन्द्री में पुलिस ने नशा तस्करी को रोकने के लिए अभियान चला कर गुप्त सूचना के आधार पर रेड मार कर प्रतिबंधित नशीला पदार्थ सहित एक युवक को काबू करने में सफलता हासिल की है।युवक के पास से 130 बोतल नशीले पदार्थ की बरामद की गई है | युवक से पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जायेगा | इस बारे में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी कृष्ण लाल ने बताया कि पुलिस समय समय पर नशे ना करने के प्रति लोगों को जागरूक करती रहती है तथा नशा तस्करों पर भी नकेल डालने का काम करती रहती है। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर इन्द्री के वार्ड 3 निवासी सन्नी को प्रतिबंधित नशीला पदार्थ बेचने के आरोप में काबू किया गया है। इस व्यक्ति से नशीले पदार्थ की 130 बोतलें बरामद की गई है जोकि सरकार द्वारा पूर्ण रूप से प्रतिबंधित की हुई है। उन्होंने बताया कि यह तस्कर इस बोतल को 400 रुपये में बेचता था ओर अब इसकी पूरी जांच की जाएगी कि वो यह सामान कहां से खरीद कर लाता रहा है। थाना प्रभारी कृष्ण लाल ने शहरवासियों को अपील की कि यदि के आस पडोस में कोई भी नशीले पदार्थ को बेचने का काम करता हो तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे।
