
आरोपी के कब्जे से एक अवैध पिस्तौल व एक जिंदा कारतूस किया बरामद
करनाल|| सीआईए वन की टीम द्वारा एक आरोपी को एक अवैध पिस्तौल व जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। सब इंस्पेक्टर श्यामसुंदर सीआईए वन की अध्यक्षता में सीआईए वन की टीम अपराध रोकथाम हेतु बस स्टैंड इंद्री के गेट के पास मौजूद थी। उसी समय टीम को विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई कि सोयब अली पुत्र युसूफ अली वासी गांव गढ़ी बीरबल अनाज मंडी इंद्री गेट पर अवैध असला लिए हुए किसी के इंतजार में खड़ा है। प्राप्त सूचना के आधार पर टीम द्वारा मौके पर दबिश दी गई और मौके से एक व्यक्ति को काबू किया गया। *जिसने पूछताछ में अपना नाम सोयब अली उपरोक्त बतलाया। तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से पहनी हुई पेंट की जेब में से एक अवैध देसी पिस्तौल 315 बोर बरामद हुई और पिस्तौल के अंदर से एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ।* इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना इंद्री में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ में जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी को हथियार रखने का शौक है और आरोपी ने उपरोक्त पिस्तौल अपने किसी जानकार से शौक के तौर पर अपने पास रखने के लिए ली थी। आरोपी से अभी गहनता से पूछताछ जारी है व आरोपी जिस व्यक्ति से अवैध पिस्तौल लेकर आया था, उस व्यक्ति की भी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। आरोपी को कल पेश अदालत किया जाएगा।
