
आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा दो मोटरसाइकिल की गई बरामद
करनाल || करनाल की टीम एंटी ऑटो व्हीकल थेफ्ट टीम द्वारा मोटरसाइकिल चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा दो मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं। टीम द्वारा आरोपी सूरज पुत्र चरण सिंह वासी वार्ड न0.6 निलोखेडी को चोरी की एक मोटरसाइकिल सहित विश्वसनीय सूचना पर निलोखेडी के एरिया से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा खुलासा किया गया कि उसने नवम्बर 2022 में एक मोटरसाईकिल थाना सदर के एरिया बलडी बाईपास के पास से व दूसरी मोटरसाइकिल मार्च 2023 में थाना सेक्टर-32/33 के एरिया अटल पार्क के पास से मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी एक आवारा किस्म का व्यक्ति है और नशा करने का आदी है। आरोपी नशा पूर्ति व अपने शौक पूरे करने के लिए मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देता है। आरोपी के कब्जे से दूसरी चोरीशुदा मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। इस प्रकार आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा कुल दो मोटरसाइकिल बरामद की गई है। आरोपी बिना अधिकृत पार्किंग के खडी मोटरसाइकिल में डुप्लीकेट चाबी लगाकर या लॉक खुली मोटरसाइकिल को डायरेक्ट करके चोरी की वारदातों को अंजाम देता है। आरोपी को आज पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
