
शाहाबाद (सुरजीत विनायक): डा. भीमराव अंबेडकर युवा संगठन कलसाना ने नशा, दूषित पर्यावरण मुक्त व स्वच्छ गांव अभियान की शुरुआत की। जिसमें विशेषतौर पर सहयोग देने पहुंचें सुभाष कलसाना ने कहा कि जिस देश की युवा शक्ति सशक्त होगी, नशा मुक्त होगी वह ही अच्छे समाज, स्वच्छ पर्यावण का निर्माण करेगी। उन्होंने कहा कि नशा देशभक्ति का करना चाहिए, समाज को शिक्षित करने का करना चाहिए, बेटियों को जागरूक करने का करना चाहिए, अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ सुंदर बनाने का करना चाहिए। संगठन के पदाधिकारियों ने संकल्प लिया कि वह एक जागरूक नागरिक की भूमिका अदा करेंगे। अपने गांव, युवाओं, बुजुर्गो को नशा मुक्त करेंगे। उनको नशे से होने वाली बीमारियों, दुष्प्रभावों से अवगत कराएंगे। इस मौके पर ब्लॉक समिति सदस्य सुमित नरवाल, प्रधान रामकरण, सरपंच पति डा. बहादुर सिंह, पंकज, अंकुश, राहुल, बंटी, डिंपल, राकेश कुमार, सतीश कुमार आदि मौजूद थे।
